झारखण्ड: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे दलाईकेला, चेक डैम में डूबे मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिले के दलाईकेला गांव पहुंचे। उन्होंने बीते शनिवार को गांव के नाले में बने चेक डैम में डूबकर जान गंवाने वाले चार युवकों गौरव मंडल, हरीबास दास, मनोज साहू और सुनील साहू के परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की।

मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि चार युवकों की इस प्रकार दुर्घटनावश मृत्यु न केवल संबंधित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे गांव, समाज और राज्य के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि इस दुखद घटना की समुचित जांच करवाई जाएगी और यदि इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) प्रधान माझी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। यह राशि संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही जारी की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल से पीड़ित परिवारों को कुछ हद तक मानसिक संबल मिला है। गांव के लोगों ने भी अर्जुन मुंडा की उपस्थिति को राहत की एक किरण के रूप में देखा और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button