झारखंड शराब घोटाले में ईडी की छापेमारी, आईएएस अधिकारी समेत कई अन्य के ठिकानों पर कार्रवाई

ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची और छत्तीसगढ़ के रायपुर के शराब कारोबारियों और कुछ बिचौलियों के 15 ठिकानों पर भी मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी मामले को लेकर छापा मारा।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को झारखंड में आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों को ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी झारखंड के कथित शराब घोटाले के मामले में की गई। ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची और छत्तीसगढ़ के रायपुर के शराब कारोबारियों और कुछ बिचौलियों के 15 ठिकानों पर भी मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी मामले को लेकर छापा मारा।

छत्तीसगढ़ पुलिस की एफआईआर के आधार पर की छापेमारी
ईडी की छापामार टीमों के साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। बीती 7 सितंबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक मामला दर्ज किया था, जिसमें आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी और चार अन्य के भी नाम थे। इसी एफआईआर पर स्वतः संज्ञान लेकर ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की।

Related Articles

Back to top button