
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के माध्यम से योग्य भारतीय नागरिक सहायक प्रोफेसर पदों और झारखंड के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और उम्मीदवार अपने आवेदन 06 अक्टूबर 2025 की रात 11:45 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए सुधार विंडो 08 से 10 अक्टूबर 2025 तक शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें वे अपने आवेदन में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।
कौन कर सकता आवेदन?
झारखंड JET 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित और EWS अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक (बिना पूर्णांक के) प्राप्त किए हों। वहीं, आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/BC-I/BC-II/PwBD) के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम अंक 50% निर्धारित किए गए हैं। अपनी मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।
किन्हें मिलेगा आरक्षण का लाभ?
आरक्षण (ऊर्ध्वाधर/क्षैतिज) का लाभ केवल झारखंड के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी, चाहे वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के ही क्यों न हों, अनारक्षित माने जाएंगे और उनके लिए संबंधित आरक्षण लागू नहीं होगा।