
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले पर झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए इसे कांग्रेस पार्टी की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधीजी के दबाव के चलते ही आज केंद्र सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है।
बिहार चुनाव से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग को स्वीकार कर लिया है। तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार के इस निर्णय का श्रेय लेने में लगे हैं। इसी कड़ी में झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने केंद्र सरकार के फैसले को कांग्रेस पार्टी की जीत बताया है।
देश के एक अहम मुद्दे जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र ने देशभर में जातिगत जनगणना कराने पर सहमति जता दी है, जिससे देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बीच झारखंड सरकार की मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री दीपिका पांडे सिंह ने इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरी कांग्रेस पार्टी की जीत है। राहुल गांधी शुरू से ही जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष करते रहे हैं। राहुलजी की इस पहल और दबाव के चलते ही आज केंद्र सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है।
मंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की कि सिर्फ घोषणा से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को देश की जनता को यह बताना होगा कि जातिगत जनगणना किस तारीख से और किस प्रारूप में कराई जाएगी। उन्होंने दोहराया कि केंद्र ने विपक्ष की मांग को स्वीकार तो कर लिया है, लेकिन अब इसके लिए जवाबदेही तय करना भी आवश्यक है।