
देश में तीन दिन के अंदर दूसरा रेल हादसा हुआ है। मंगलवार को झारखंड में दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद आग लगने की भी खबर है। अब तक ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
झारखंड के साहेबगंज जिले में मंगलवार तड़के दो मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बिजली कंपनी एनटीपीसी की ओर से संचालित दो ट्रेनों के बीच टक्कर बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास सुबह करीब तीन बजे हुई। जिस ट्रैक पर यह दुर्घटना हुई, वह भी एनटीपीसी के स्वामित्व में है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से इसके बिजली संयंत्रों में कोयला परिवहन के लिए किया जाता है।
घटना सुबह 3:30 बजे के आसपास हुई
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दोनों मालगाड़ियों के चालक मारे गए
साहेबगंज के उप-मंडल पुलिस अधिकारी किशोर तिर्की ने पीटीआई को बताया, ‘आमने-सामने की टक्कर में दोनों मालगाड़ियों के चालक मारे गए।’ पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा, ‘मालगाड़ी और ट्रैक दोनों एनटीपीसी के हैं। इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है।’ जिस लाइन पर यह दुर्घटना हुई, वह बिहार के भागलपुर जिले में एनटीपीसी के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का पावर प्लांट से जोड़ती है।
दो लोको पायलट की मौके पर ही मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई। दोनों गाड़ियां बेपटरी हो गई। एक का तो इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इससे पहले रविवार को ओडिशा से बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था। ट्रेन संख्या 12251 बंगलूरू से असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि सात यात्री घायल भी हुए थे। एक अधिकारी ने बताया था कि रविवार को ओडिशा के कटक जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
क्या है मामला?
दरअसल, साहिबगंज में सोमवार देर रात करीब तीन बजे दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो लोको पायलट की मौत हो गई और CISF के चार जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी उसी ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी आ पहुंची। इस वजह से दोनों ट्रेनों में सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बोकारो के निवासी अंबुज महतो और बंगाल के बीएस मॉल की मौत हो गई। घायलों का इलाज बरहेट सदर अस्पताल में चल रहा है।
कोयले से लदी मालगाड़ी में आग लग गई
टक्कर के बाद कोयले से लदी मालगाड़ी में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।