
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में कहा कि अग्निवीरों को पुलिस और वन सेवा के अलावा फायर सर्विस में भी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने रोजगार को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने मंगलवार को बजट पेश किया. इसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कानून व्यवस्था के लिहाज से नागरिक सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाएगा. दो साल में पुलिस बेड़े में एक हज़ार नए वाहन शामिल किए जाएंगे.
पुलिस के साढ़े तीन हज़ार नए पद सृजित किए जाएंगे. अग्निवीरों को पुलिस और वन सेवा के अलावा फायर सर्विस में भी आरक्षण दिया जाएगा.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के लिए ऐलान
सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक सहायता केंद्र शुरू कर वहां लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे. 5 हजार करोड़ से ज्यादा से सड़क, ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा. 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे. 60 हजार करोड़ रुपये की लागत हो आएगी. बीओटी मॉडल पर बनेंगे. 21 हजार किमी सड़कें 6 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएंगी.राजस्थान के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक को देखते हुए बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेंगे. जयपुर का बीआरटीएस हटाया जाएगा. जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे.
वित्त मंत्री ने जयपुर में मेट्रो के नए फेज की घोषणा की. जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा. जगतपुरा, वैशाली में मेट्रो के लिए सर्वे किया जाएगा. रोडवेज को 500 नई बसें मिलेंगी. शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें मिलेंगी.
दीया कुमारी ने कहा कि युवाओं को रोज़गार देने के लिए विवेकानंद रोजगार योजना के तहत पाँच सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. एक लाख पचीस हज़ार नए पदों पर सरकारी भर्ती की जाएगी. निजी क्षेत्र में भी डेढ़ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. युवा अपने उद्यम स्थापित कर सके इसके लिए पाँच करोड़ के फंड का प्रावधान किया जाएगा.
जयपुर में बने बीआरटी एस कॉरिडोर खत्म किए जाएँगे. रोडवेज में पाँच सौ नई बसों की ख़रीद की जाएगी. एक सौ पचास करोड़ के फंड के ज़रिए पाक सीमा पर बसे लोगों के विकास की योजना बनाई जाएगी. धार्मिक स्थानों के लिए ऐलान
आदिवासी बाहुल्य इलाके के धार्मिक स्थानों को सौ करोड़ के ट्राइबल सर्किट से जोड़ने की योजना लागू की जाएगी. रूरल टूरिज्म के लिए बीस करोड़ रुपये खर्च किए जाएँगे. वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थानों की योजना के तहत छह हज़ार नागरिकों को हवाई और पचास हज़ार नागरिकों को रेल के ए सी कोच से यात्रा करवाई जाएगी. जयपुर में पचास करोड़ खर्च गोविन्द देव महोत्सव मनाया जाएगा.
क्लीन एंड ग्रीन सिटी योजना के तहत करीब एक दर्जन धार्मिक शहरों पर तीन सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली फ्री मिल रही थी उन्हें चरणबद्ध तरीके से सोलर एनर्जी योजना के तहत डेढ़ सौ यूनिट बिजली प्रतिमाह योजना से जोड़ा जाएगा.
किसानों के लिए बड़ा ऐलान
कृषि क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर नौ हज़ार रुपये किया गया है.सौ नए पशु चिकित्सकों और एक हज़ार पशु धन निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी.मिशन हरियालो राजस्थान के तहत दस करोड़ पौधे लगाये जाएंगे. बैलों से खेती करने वाले किसानों को तीस हज़ार रुपये सालाना सहायता राशि दी जाएगी. अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी सरकारी विभागों को और जलदाय विभाग के पंप भी सोलर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा.