
पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ औंटा सिमरिया पुल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. नीचे पीएम मोदी के स्वागत में कार्यक्रम चल रहा था. चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर आज (22 अगस्त) को पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सौगातें दीं. गंगा नदी पर बने औंटा सिमरिया पुल प्रोजेक्ट का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार और बिहार के अन्य मंत्री मौजूद थे. पीएम मोदी ने सीएम नीतीश का ‘हाथ’ उठाकर बिहार में एनडीए के मजबूती का संदेश दिया. इतना ही नहीं उन्होंने बिहार स्टाइल में अपने कंधे पर रखा शॉल/गमछा हवा में लहराकर लोगों का अभिवादन किया. बैकग्राउंड में दिवंगत शारदा सिन्हा की आवाज में गीत बज रहा था.
औंटा सिमरिया पुल मोकामा, पटना और बेगुसराय को सीधा कनेक्विविटी देगा. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी के दिल में बिहार, बिहारवासी और बिहार का सम्मान है. बिहारवासियों के मन में पीएम मोदी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के गयाजी में बक्सर ताप ऊर्जा संयंत्र समेत 6880 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं की शुरुआत की.