
पंजाब के जालंधर में घर पर ग्रेनेड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस हमले को पांच युवकों द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है।
जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में एनआरआई यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला किए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा करवाया गया, जिसमें उसे जीशान अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल की मदद मिली।
सूत्रों के अनुसार, रोजर संधू पर यह हमला उनकी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के कारण किया गया। इस हमले को पांच युवकों द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है।
हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को खंगाल रही है।