
पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज पंजाब के सी.एम. भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जालंधर पहुंचे हैं। आज वह आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात करेंगे और सुबह पीएपी में मीटिंग करेंगे। पीएपी में मीटिंग के दौराव वह ग्राम स्तरीय रक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है। पंजाब में नशों को लेकर जीरो टोलरैसं नीति पर सरकार चल रही है।