
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ टोक्यो से सेंडाई तक बुलेट ट्रेन से सफर पर निकले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ टोक्यो से सेंडाई तक बुलेट ट्रेन से सफर किया. दोनों नेताओं ने अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. जापान के प्रधानमंत्री ने X पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई की ओर. कल रात से जारी यह यात्रा अब ट्रेन के अंदर भी साथ है.”
पीएम मोदी ने भी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वे सेंडाई पहुंच गए हैं. जापान के सेंडाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्थानीय लोगों ने ‘मोदी सैन वेलकम’ के नारों के साथ स्वागत किया.
भारतीय लोको पायलटों से मुलाकात और ALFA-X ट्रेन का अवलोकन
सेंडाई पहुंचने के बाद दोनों नेताओं ने ईस्ट जापान रेलवे कंपनी (JR East) में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय लोको पायलटों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नई ALFA-X ट्रेन का निरीक्षण किया और कंपनी के चेयरमैन से बुलेट ट्रेन परियोजना पर जानकारी ली.
सेमीकंडक्टर प्लांट और कोच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा
पीएम मोदी ने मियागी प्रीफेक्चर के ओहिरा गांव में बन रहे सेमीकंडक्टर वेफर फैब्रिकेशन प्लांट का भी दौरा किया. यह संयंत्र ताइवान की PSMC, SBI होल्डिंग्स और जापानी साझेदारों के संयुक्त उपक्रम जापान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (JSMC) द्वारा तैयार किया जा रहा है. यह जापान की चिप निर्माण क्षमता को पुनर्जीवित करने की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है.
आर्थिक सुरक्षा और टेक्नोलॉजी साझेदारी पर जोर
भारत और जापान इन दिनों आर्थिक सुरक्षा के क्षेत्र में नज़दीकी से काम कर रहे हैं, जिसमें सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्रिटिकल मिनरल्स और क्लीन एनर्जी शामिल हैं. पीएम मोदी का यह दौरा इसी सहयोग को मज़बूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
भारत-जापान संयुक्त विज़न और चंद्रयान-5 समझौता
इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों ने “इंडिया-जापान जॉइंट विज़न फॉर द नेक्स्ट डिकेड: आठ दिशाएं” नामक साझा दृष्टि दस्तावेज़ को अपनाया. सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा, चंद्रयान-5 मिशन के लिए दोनों देशों की स्पेस एजेंसियों के बीच ध्रुवीय क्षेत्र की संयुक्त खोज हेतु समझौता भी हुआ.
जापान से चीन रवाना होंगे पीएम मोदी
शनिवार सुबह टोक्यो में पीएम मोदी ने जापान के 16 प्रीफेक्चर्स के गवर्नर्स के साथ चर्चा की. इसके बाद, पीएम मोदी आज ही शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने चीन रवाना होंगे.