
जयपुर के करधनी इलाके में सोमवार सुबह एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अरुण विहार स्थित फ्लैट में एक बेटे ने मामूली कहासुनी के चलते अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह इतनी छोटी थी कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मां ने बेटे से सिर्फ इतना कहा था कि गैस सिलेंडर खत्म हो गया है, मंगवा दो। इस पर भड़के बेटे ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े छह बजे संतोष देवी ने बेटे नवीन सिंह से सिलेंडर लाने को कहा। बात सुनते ही नवीन तिलमिला उठा। पहले मां को गालियां दीं और फिर लगातार मुक्के बरसाने लगा। इतना ही नहीं, गुस्से में आकर उसने मां का गला तक दबा दिया। संतोष देवी को बचाने की कोशिश पति लक्ष्मण सिंह और दोनों बेटियों ने की, लेकिन नवीन का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा था। कुछ ही देर में संतोष देवी बेसुध हो गईं।
परिजन तुरंत उन्हें सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। शुरू में शांतिभंग का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मां की मौत की पुष्टि होते ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।