
इस बार दीपावली पर जयपुर में लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए प्रदोष काल का समय सबसे शुभ माना गया है। ज्योतिषाचार्य और संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पंडित विनोद शास्त्री के अनुसार, इस वर्ष दिवाली पर प्रदोष काल का शुभ समय शाम 5:51 बजे से रात 8:23 बजे तक रहेगा। इस दौरान घर, दुकान और कार्यालयों में विधिपूर्वक पूजा करने से धन, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
प्रदोष काल में करें लक्ष्मी-गणेश पूजन
पंडित शास्त्री ने बताया कि लक्ष्मी पूजन का मुख्य मुहूर्त प्रदोष काल के भीतर ही आता है- शाम 7:08 से रात 8:18 बजे तक। इस अवधि में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर की विधिवत आराधना करने से घर में धनवृद्धि और सौभाग्य का वास होता है। ज्योतिष शास्त्रों में कहा गया है कि अमावस्या की प्रदोष वेला में दीपदान और लक्ष्मी पूजन करने से विशेष पुण्यफल प्राप्त होता है।
वृषभ और सिंह लग्न भी शुभ संयोग
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस बार वृषभ लग्न, जो लक्ष्मी पूजन के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है, रात 7:18 से 9:15 बजे तक रहेगा। वहीं, सिंह लग्न, जो रात्रिकालीन या मध्यरात्रि पूजन के लिए उपयुक्त है, रात 1:48 से सुबह 4:05 तक प्रभावी रहेगा। पंडित शास्त्री ने बताया कि जो लोग प्रदोष काल में पूजन नहीं कर पाते, वे सिंह लग्न में भी पूजा कर सकते हैं। मध्यरात्रि में लक्ष्मी पूजन करने से भी समान फल प्राप्त होता है।