जयपुर में जागरण के दौरान मंदिर में चाकूबाजी, RSS कार्यकर्ता घायल

Jaipur News: जयपुर के करणी विहार इलाके के शिव मंदिर में देर रात जमीनी विवाद को लेकर ये चाकूबाजी की घटना हुई. ये घटना उस समय हुई जब मंदिर में जागरण का कार्यक्रम चल रहा था.

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात को करणी विहार इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक मंदिर में चल रहे जागरण कार्यक्रम में चाकूबाजी हुई, जिसमें आरएसएस कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक जयपुर के करणी विहार इलाके के शिव मंदिर में देर रात जमीनी विवाद को लेकर ये चाकूबाजी की घटना हुई. इलाके के लोगों ने शरद पूर्णिमा के मौके पर खीर प्रसादी वितरण के लिए मंदिर में आयोजन रखा था. मंदिर से लगती जमीन पर नसीब चौधरी का बड़ा मकान है. नसीब के बारे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसने मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है.

रात के वक्त चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में नसीब अपने बेटे के साथ आया और कहासुनी के बाद उसने कई लोगों पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार करने शुरू कर दिए. नसीब और उसके बेटे भीष्म को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब स्थानीय लोग मंदिर से नसीब के कथित अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे है.

राज्यवर्धन राठौड़ ने घायल से की मुलाकात

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आरएसएस के घायल लोगों से मुलाक़ात की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. कार्यकर्ता के हर दुख-दर्द में साथ हूं. पुलिस स्टेशन पर देर रात ही मंत्री राठौड़ गए थे. उसके बाद अस्पताल में उन्होंने घायलों का हालचाल जाना है. उनके परिजनों से भी इस मामले में बातचीत की है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कानून तोड़ा है उनपर तुरंत कार्रवाई होगी.

गोपाल शर्मा ने दी चेतावनी

सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि मंदिर पर शाम को बड़ा कार्यक्रम होगा. जो हमला किये हैं उनपर बड़ी कार्रवाई होगी. इसमें जो भी पुलिस अधिकारी लापरवाही करेगा उसे भी छोड़ा नहीं जाएगा. शर्मा ने कहा कि एक बार पहले भी आरएसएस के कार्यक्रम में पुलिस ने ऐसी ही लापरवाही की थी. अब दुबारा हुआ है. बार-बार ऐसी लापरवाही क्यों हो रही है? शर्मा ने चेतवानी दी है कि मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button