
उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजस्थान में भी देखने को मिला। इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं कमजोर पड़ गईं, जिससे कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिली है। बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिसके कारण दिनभर धूप की तीव्रता कम रही। मौसम में आए इस बदलाव के चलते श्रीगंगानगर, जैसलमेर, सीकर, जयपुर, अलवर, अजमेर, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और पाली सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
तापमान बढ़ने से सुबह-शाम की ठंड में कुछ कमी महसूस की गई। हालांकि, राज्य का सबसे ठंडा इलाका माउंट आबू रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बादलों की मौजूदगी और कमजोर ठंडी हवाओं के कारण दिन के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीकानेर में अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई और पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 18 दिसंबर से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलने की संभावना है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम व न्यूनतम तापमान
प्रदेश के प्रमुख शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर देखने को मिला। अजमेर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीलवाड़ा में 29.1 और 8.6 डिग्री, अलवर में 26.8 और 8.8 डिग्री, जयपुर में 28.4 और 11.6 डिग्री, जबकि पिलानी में 29 और 7.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। सीकर में अधिकतम 26.5 और न्यूनतम 6.5 डिग्री रहा। वहीं कोटा में 28.8 और 10.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.4 और 9 डिग्री, उदयपुर में 28.7 और 9.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। बाड़मेर में सबसे अधिक गर्मी रही, जहां अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम 12 डिग्री रहा। जैसलमेर में 30.8 और 12.4 डिग्री, जोधपुर में 30.8 और 9.8 डिग्री तथा बीकानेर में 31 और 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
इसी तरह चूरू में अधिकतम 29 और न्यूनतम 7.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में 24.5 और 10 डिग्री, बारां में 27.5 और 8 डिग्री, जालोर में 30.5 और 6.6 डिग्री तथा सिरोही में 23.4 और 7.2 डिग्री तापमान रहा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 28.6 डिग्री रहा। करौली में 26.7 और 6.6 डिग्री, दौसा में 29.3 और 6.2 डिग्री, प्रतापगढ़ में 26.9 और 12.5 डिग्री, झुंझुनूं में 28.1 और 8.1 डिग्री तथा पाली में 29.5 और 9.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।



