
राजस्थान बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्राएं आयोजित कर रही है, जिसमें जयपुर में 15 मई को यात्रा निकाली जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाल रही है. यह तिरंगा यात्रा राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंद्रह मई को निकाली जाएगी. इस तिरंगा यात्रा में राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा भी शामिल होंगे. वह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. यह तिरंगा यात्रा अल्बर्ट हॉल चौराहे से सुबह ग्यारह बजे निकाली जाएगी. यात्रा के समापन पर सीएम भजनलाल व अन्य लोग एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
इस यात्रा का आयोजन बीजेपी जरूर करेगी, लेकिन यह पार्टी की तिरंगा यात्रा नहीं होगी. इसमें सेना के पूर्व अधिकारियों के साथ ही समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों बुलाया जाएगा. बीजेपी इसकी सूत्रधार होगी, जबकि तमाम संगठनों के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे. तिरंगा यात्रा का समापन बड़ी चौपड़ चौराहे पर पहुंचकर होगा. इसी जगह पर सभा भी होगी.
पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई
यात्रा के जरिए सेना के शौर्य और पराक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. यह बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत कितना शक्तिशाली और मजबूत हुआ है. इस बैठक में यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई.
अरुण चतुर्वेदी ने बैठक के बाद ABP News से की गई बातचीत में राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर निशाना भी साधा. दिल्ली में उनके द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दिया. कहा, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाना हमेशा से कांग्रेस की फितरत रही है. कांग्रेस ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आती है. अरुण चतुर्वेदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य भी हैं.