जयपुर: अपनी ही पार्टी के मंत्री पर फूटा विधायक का गुस्सा

अपनी ही पार्टी के मंत्री से नाराज लालसोट के भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार में बैठे ऐसे मंत्री जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लग ही नहीं रहा कि प्रदेश में सरकार बदली है। विधायक अपने क्षेत्र में जेईएन की नियुक्ति की बात करने सचिवालय पहुंचे थे।

लालसोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामबिलास मीणा ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई एईएन- जेईएन नहीं है, अधिकारी नहीं हैं। विधायक मीणा का कहना है कि जब भी वे इस मामले में बात करने के लिए मंत्रीजी से मिलते हैं, तो इसका कोई हल नहीं निकलता।

विधायक मीणा ने शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चौथी बार उनसे मिलने आए हैं, लेकिन मंत्रीजी को कोई मतलब नहीं है। बताया जा रहा है कि विधायक की मंत्री खर्रा के साथ बहस भी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की समस्या से मंत्रीजी को कोई लेना-देना नहीं है।

इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि सरकार में काम नहीं हो पाने की समस्या हर विधायक की है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है। मीणा का यह बयान पार्टी और सरकार के बीच चल रहे अंतर्विरोध की ओर इशारा करता है। अब देखना यह होगा कि विधायक मीणा की इस नाराजगी का सरकार पर क्या असर पड़ता है।

Related Articles

Back to top button