जम्मू: 26 अगस्त से ठप रेल सेवा अब फिर रफ्तार में…

मौसम में सुधार के साथ ही जम्मू-पठानकोट रेल सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने लगा है। शुक्रवार से वंदे भारत, अर्चना एक्सप्रेस, सर्वोदय, झेलम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। मूसलाधार बारिश से ट्रैक को हुए नुकसान के बाद रेलवे ने 26 अगस्त से नियमित ट्रेनों का संचालन रोका था।

रेलवे ने 15 सितंबर तक नियमित ट्रेनों को रद्द रखा था। मौसम में सुधार और ट्रैक के मरम्मत कार्य में तेजी के बाद अब रेलवे चरणबद्ध रूप से ट्रेनों का संचालन बहाल कर रहा है। हालांकि स्थिति सामान्य होने में अभी समय लगेगा। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को असुविधा हो सकती है। उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिलेगी।

बहाल होने वाली प्रमुख ट्रेनों में जम्मूतवी-पटना (04044 एक्सप्रेस) पांच सितंबर से चलेगी। जम्मू-गांधीनगर सर्वोदय एक्सप्रेस (12473-12474) नौ सितंबर से बहाल होगी। हापा-कटड़ा एक्सप्रेस (12475-12474) नौ सितंबर से चलेगी। अहमदाबाद-कटड़ा एक्सप्रेस (19415-19416) 10 सितंबर से, नई दिल्ली-कटड़ा वंदे भारत (22439-22440) पांच सितंबर से, कटड़ा–तिरुवनंतपुरम (22651-22652) छह सितंबर से, कटड़ा-चेन्नई अंडमान एक्सप्रेस (16031-32) पांच और छह सितंबर से क्रमवार, जबलपुर-कटड़ा एक्सप्रेस (11449-11450) नौ सितंबर से, झेलम एक्सप्रेस (11077-11078, जम्मू-पुणे) छह सितंबर से, इंदौर-जम्मू मालवा एक्सप्रेस (12919-12920) सात सितंबर से, कटड़ा-बिलासपुर (18215-18216) पांच सितंबर से बहाल हो रही है। इससे पहले उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली-कटड़ा और जम्मू- कोलकाता ट्रेन को बहाल किया था।

Related Articles

Back to top button