जम्मू-श्रीनगर: बारिश ने फिर किया नुकसान, सड़क धंसने से मचा हड़कंप

दियाला चक-धार रोड पर स्थित सन्याल पुल के एप्रोच रोड का एक हिस्सा वीरवार को सुबह धंस गया। इससे इस रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। दियाला चक से लेकर सल्लन तक भारी जाम लग गया। हालांकि प्रशासन के निर्देश पर छोटे और यात्री वाहनों को सिंगल रूट से छोड़ा जा रहा है।

बीआरओ की ओर से एप्रोच रोड की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। उम्मीद जताई गई है कि एक सप्ताह में सड़क बन जाएगी, जिसके बाद सभी वाहनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। काम पूरा होने तक इस मार्ग पर मालवाहकों का आवागमन एक सप्ताह तक बंद रहेगा।

बताया जा रहा है कि बुधवार को हुई तेज बारिश और भारी वाहनों के चलने से वीरवार की सुबह एप्रोच रोड का हिस्सा धंस गया। पखवाड़े भर पहले भी भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त होने और भूस्खलन के कारण इस रूट पर चलने वाले बड़े मालवाहक के चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। उनका कहना है कि अब एक बार फिर से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं मालवाहकों की लंबी कतार लग गई है, जिससे स्थानीय लोग भी जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं।

पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा धंसने के बाद वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ दिनों के लिए बड़े मालवाहकों की आवाजाही रोकी गई है। हालांकि छोटे और बड़े यात्री वाहनों का सिंगल रूट से आवागमन जारी है। एप्रोच रोड की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। मौसम साफ रहा तो एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद आवागमन सुचारु हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button