
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिलहाल पूरी तरह से वाहनों के लिए खुला नहीं है। इस कारण पिछले कई दिनों से सभी भारी वाहन राजौरी और पुंछ के रास्ते मुगल रोड से कश्मीर जा रहे हैं। हालांकि, लगातार बढ़ते जाम के चलते ट्रक कई दिनों तक सड़क पर ही रुकते रहे हैं। अब चालक सड़क को ही अपना अस्थायी ठिकाना बना चुके हैं। जैसे ही अनुमति मिलती है, वे आगे बढ़ जाते हैं। मुगल रोड से कश्मीर जा रहे कुछ ट्रक चालकों ने बताया कि वे सेब और अन्य सामग्री ले जाने के लिए कश्मीर जा रहे हैं। उन्हें सीधे जम्मू से जाने की अनुमति नहीं मिली, इसलिए वे मुगल रोड से ही यात्रा कर रहे हैं। जाम अधिक होने के कारण उन्हें कई बार दो-दो दिन सड़क पर ही रहना पड़ रहा है।
ट्रक चालकों ने प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस से अनुरोध किया है कि जिन जगहों पर वाहन लंबे समय तक खड़े हैं, वहां पानी की उचित व्यवस्था की जाए। वहीं, राजौरी और पुंछ से होकर गुजरने वाले हाइवे और मुगल रोड पर जाम की स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है। जाम के कारण आम नागरिकों को यात्रा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।