जम्मू : रियासी-कटड़ा सड़क दूसरे दिन भी रही बंद

कटड़ा-रियासी मार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा जिसके कारण कटड़ा- रियासी की ओर आने जाने वाले हल्के वाहनों के लिए बाणगंगा का वैकल्पिक मार्ग खोला गया है। यहां से हल्के वाहनों का आना-जाना जारी रही है।

बता दें कि बीते बुधवार को कटड़ा- रियासी मार्ग पर बालिनी चेक पोस्ट के पास भारी भरकम भूस्खलन हुआ था। इस कारण मार्ग का करीब 100 मीटर हिस्सा पूरी तरह से बंद हो गया है। सड़क मार्ग को सुचारु करने को लेकर जेसीबी मशीनें में जुटी हुई हैं परंतु जिस तरह से इस मुख्य मार्ग पर विशाल चट्टानों के साथ ही पत्थर आदि गिरे हुए हैं। उम्मीद है कि इस मार्ग को साफ करने में अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

हल्के वाहनों की आवाजाही को बाणगंगा वैकल्पिक मार्ग की ओर मोड़ा गया है ताकि लोग जिला रियासी की ओर आ जा सकें। जम्मू की ओर आने वाले आने जाने वाले सभी वाहनों को बीते मंगलवार से कटड़ा- नंगल- नारायणा अस्पताल मार्ग की ओर मोड़ा गया है क्योंकि कटड़ा के साथ लगते कड़माल क्षेत्र में भीषण भूसखलन हो गया था जिसके कारण सड़क मार्ग का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह से चट्टानों के साथ ही मलबे में दबा हुआ है।

हालांकि मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है परंतु पूरा मलवा हटाने में अभी कुछ दिन लग सकते हैंं। वहीं जम्मू की ओर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहन कटड़ा-नंगल- नारायण अस्पताल वैकल्पिक मार्ग की ओर आ जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button