जम्मू: दिवाली पर सीमा पार से घुसपैठ का खतरा

सीमा पार से दिवाली पर घुसपैठ के संभावित खतरे के इनपुट के बाद सीमा सुरक्षा बल और सेना हाईअलर्ट पर है। जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा से उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा तक गश्त बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के अनुसार मल्टी एजेंसी सेंटर ने सीमा पार की आतंकी गतिविधियों का इनपुट दिया है। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तंगधार, केरन, माछिल, टीटवाल, नौगाम, उरी और गुलमर्ग सेक्टरों के अग्रिम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। भीतरी इलाकों में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने और घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए चौकियां स्थापित की गई हैं।

मल्टी एजेंसी सेंटर के अनुसार रात के समय कोहरा और कम दृश्यता घुसपैठ में मददगार हो सकती है। इसलिए सीमा पार की हर गतिविधि पर ड्रोन, रात्रि-दर्शन उपकरणों और जमीनी रडार प्रणालियों से नजर रखी जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं। त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जवान पूरी तरह सतर्क हैं। उच्च अलर्ट के बावजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सीमा पार और आसपास के इलाकों में निवासियों को शांतिपूर्वक दिवाली मनाने की अनुमति देने के लिए पर्याप्त सुरक्षा और प्रशासनिक उपाय किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button