
अक्तूबर की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार चार से सात अक्तूबर के बीच कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी। इसमें छह अक्तूबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम खराब होने की सूरत में भूस्खलन, पहाड़ों से पत्थर गिरने की आशंका है। इससे अक्तूबर के मध्य तक ठंड की दस्तक हो सकती है। जम्मू में मंगलवार की देर रात और अगले दिन सुबह कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बादलों की गड़गड़ाहट से कई इलाकों में देर रात बिजली गुल रही। बादल छाए रहे लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम खुल गया।