
श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर शहर के कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक डोगरा चौक से विवेकानंद चौक तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। इस दौरान गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, चंद नगर में मुख्य समारोह होगा।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस दौरान एक ट्यूब को केवल श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, दूसरी ट्यूब पर यातायात को सिंगल लेन में चलाया जाएगा। पुलिस ने वाहन चालकों से से बिना अनुमति पार्किंग या गलत दिशा में गाड़ी चलाने से बचें ताकि जाम की स्थिति न बने।
श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए जेडीए पार्किंग (अर्ली टाइम्स ऑफिस के पास) को विशेष रूप से रखा है। अन्य मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस मौके की स्थिति के अनुसार अतिरिक्त प्रतिबंध लागू कर सकती है। एसएसपी ट्रैफिक सिटी जम्मू अमित भसीन ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
				


