जम्मू: कैब ड्राइवर की हत्या में जैश-ए-मोहम्मद का कनेक्शन, पिस्टल और कार बरामद

मोहाली की सीआईए टीम ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम ) से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए जम्मू-कश्मीर के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नयागांव निवासी कैब ड्राइवर अनिल कुमार को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को मोहाली के गांव कंडाला में फेंककर फरार हो गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल बशीर (19) निवासी हंदवाड़ा लंगेट कुपवाड़ा, मुनीश सिंह उर्फ अंश (22) निवासी गांव कोटली डोडा और एजाज अहमद खान उर्फ वसीम (22) निवासी गांव मंजपुरा कलामाबाद के रूप में हुई है। पहले नयागांव थाना पुलिस ने कैब चालक अनिल के लापता होने का मामला दर्ज किया था लेकिन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या, षडयंत्र व आर्म्स एक्ट की धारा जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार और वारदात में इस्तेमाल .32 बोर की देसी पिस्टल बरामद की है।

कैब चालक के लापता होने के बाद बदमाशों तक पहुंची पुलिस
अनिल कुमार की पत्नी सुधा देवी ने नयागांव पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका पति टैक्सी चलाता है और रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे खरड़ से रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ के लिए निकला था। बाद में उसने पति को कई बार फोन किया लेकिन दोनों मोबाइल बंद मिले।

नयागांव जिला मोहाली निवासी कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अगवा और हत्या की प्रारंभिक जांच में पता चला कि खरड़ से कैब किराए पर लेने वाले तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी कार छीन ली थी। इस सूचना पर तुरंत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button