
सुरक्षाबलों ने रविवार को कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया। त्रेहगाम में जंगल में छिपाकर रखे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस से खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सीआरपीएफ की 98वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने त्रेहगाम में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान डोरीबन मधामा अवोरा के जंगल में आतंकी ठिकाना मिला। यहां से एक हथगोला, दस एके-47 राउंड, एक दूरबीन, छह डेटोनेटर और एक पाकिस्तान निर्मित बैकपैक बरामद किया गया। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद कर इलाके में संभावित आतंकवादी गतिविधियों को नाकाम किया है। इसके बाद आसपास के इलाकों को घेरकर खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। आतंकियों के मददगारों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है।
शनिवार को श्रीनगर में मिला था आतंकी ठिकाना
सुरक्षाबलों ने शनिवार को श्रीनगर के दाछीगाम के ऊपरी इलाके में पुराने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। यहां से कपड़े, खाना बनाने वाले बर्तन और गैस स्टोव सहित अन्य सामग्री बरामद हुई। इससे पहले 28 जुलाई को दाछीगाम के जंगल में सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों सुलेमान, अफगान और जिब्रान को मार गिराया था।