जम्मू-कश्मीर: 23 से शुरू हो रहे विस सत्र की तैयारियों की समीक्षा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने बुधवार को बैठक कर 23 अक्तूबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा, अधिकारी सत्र के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी करें। समन्वित तरीके से काम पूरा किया जाए।

अध्यक्ष ने कहा, सूचना विभाग सदन की कार्यवाही का उचित कवरेज सुनिश्चित करे। मीडिया के लिए जन संबोधन प्रणाली, माइक और अन्य संबंधित सामान जैसे तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उच्च गति के साथ वाईफाई और इंटरनेट सेवाओं की व्यवस्था की जाए। जहां आवश्यक हो, राउटर लगाए जाएं। सुरक्षा एजेंसियां विधानसभा परिसर में संसदीय परंपराओं से अच्छी तरह वाकिफ पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती करें। विधायकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

राथर ने एस्टेट्स विभाग को कहा कि श्रीनगर में विधानसभा, विशेष रूप से विधानसभा हॉल और वीआईपी कक्षों में मरम्मत, नवीनीकरण कार्यों मे तेजी लाई जाए। इंटरकॉम टेलीफोन सुविधाएं स्थापित करने के अलावा वीआईपी कक्षों में पहले से स्थापित टेलीफोनों की जांच करने को भी कहा। राथर ने जल शक्ति विभाग से विधानमंडल परिसर और विधायक छात्रावास, श्रीनगर में पर्याप्त और नियमित जलापूर्ति प्रदान करने के लिए आवश्यक उपाय करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button