
राष्ट्रगान की धुन बजने के दौरान खड़े नहीं होने पर 20वें पुलिस शहीद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के 15 दर्शकों को मंगलवार शाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए दर्शकों के परिवारीजनों ने सफाई दी कि बैंड की आवाज बहुत धीमी और अस्पष्ट थी इसलिए उन्हें पता ही नहीं चला।
एलजी मनोज सिन्हा दोपहर बाद श्रीनगर के टीआरसी में सिंथेटिक टर्फ फुटबॉल ग्राउंड पर 20वें पुलिस शहीद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शामिल होने पहुंचे थे। प्रोटोकॉल के अनुसार लाइव बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई थी। राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 राष्ट्रगान व राष्ट्रीय ध्वज का जानबूझकर अपमान करने से संबंधित है।
सूत्रों ने बताया कि लोगों को प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की सही परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।