
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की. जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट से गिराए गए है. लश्कर आतंकी आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद के घर पर कार्रवाई की गई. जैश के आतंकी अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल है.
वहीं हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में मेडिकल इमरजेंसी लागू, डॉक्टर्स और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल की गई है. हालात पर नजर रखने के लिए एक 24/7 कंट्रोल रूम बनाया गया है. आज गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई की गई.
अमित शाह ने की थी अपीलः
दोनों शहरों में 500 बांग्लादेशी घुसपैठियों को लिया हिरासत में गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कल मुख्यमंत्रियों से इसको लेकर अपील की थी. घुसपैठियों की जल्द पहचान कर उन्हें वापस उनके देश भेजने की बात कही थी. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमला हुआ. हमले में 26 लोगों की जान चली गई है. वहीं कई लोग घायल हुए है. बड़ी बात ये रही कि आंतकियों ने वहां मौजूद लोगों से नाम पूछकर गोली मारी. इसके बाद अब आतंकियों पर कार्रवाई की जा रही है.