जम्मू-कश्मीर में पुलवामा सबसे ठंडा, माइनस 5.1 डिग्री पहुंचा रात का पारा

कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा माइनस 5.1 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। वहीं, जोजिला में बर्फबारी के बाद न्यूनतम पारा माइनस 19 डिग्री तक लुढ़क गया है। जम्मू में भी गलन भरी ठंड पड़ रही है। यहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार जोजिला में बर्फबारी के बाद घाटी में भी सर्दी बढ़ी है। सोमवार रात घाटी की ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम रहा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछली रात के माइनस 2.4 डिग्री से कम था। रहा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 12 दिसंबर तक मौसम सूखा रहेगा। 13 दिसंबर से कुछ दिनों तक कश्मीर के ऊंचे इलाकों में कई जगह हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

Related Articles

Back to top button