जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश, गोलीबारी जारी

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास कुम्बकड़ी के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ के प्रयास को सोमवार देर शाम विफल कर दिया। अंतिम समाचार मिलने तक क्षेत्र में गोलीबारी जारी थी।

मिली जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के कुंबकड़ी जंगलों में सेना, अर्ध सैनिक बल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ का प्रयास किया गया। जवानों ने आतंकियों को ललकारा और दोनों बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ के प्रयास में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। अंतिम समाचार मिलने तक गोलीबारी जा रही थी। अभी इस मामले में और जानकारी आना बाकी है। गौरतलब है कि सर्दियां शुरू होने और बर्फबारी से घुसपैठ के रास्ते बंद होने की संभावना के चलते सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास किया गया है ताकि कश्मीर में हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।

Related Articles

Back to top button