
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुश हो लें लेकिन, वह नही जानते जब चरखा दांव लगता है तो चारों खाने चित हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की चर्चा हो रही है, जिस पर यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भले ही ख़ुश हो लेकिन वो नहीं जानते कि जब चरखा दांव लगता है तो चारों खाने चित हो जाएंगे.
दरअसल लोकसभा में अभी तक डिप्टी स्पीकर की पद खाली है. इस रेस में सपा सांसद अवधेश प्रसाद का नाम सबसे आगे चल रहा है. विपक्षी दल ने उनके नाम पर अपनी सहमति भी जताई है. जिसके बाद चर्चा है कि उन्हें लोकसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुश हो लें लेकिन, वह नही जानते जब चरखा दांव लगता है तो चारों खाने चित हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के माफिया बृजेश सिंह को लेकर भी बड़ी बात कही है.
बृजेश सिंह को लेकर कही ये बात
कहा जा रहा है कि मऊ सीट से सुभासपा विधायक अफजाल अंसारी की विधायकी जाने के बाद ओम प्रकाश राजभर उपचुनाव में बृजेश सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकते हैं. इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि क्या बृजेश सिंह को आप माफिया के तौर पर देखते है, क्या बृजेश सिंह माफिया है?
इसके जवाब में राजभर ने कहा कि जब तक न्यायालय कोई सजा न दे दे, तब तक हम लोग कैसे कह सकते है. अदालत ही सर्वोपरि है. हम लोग उस चश्मे से देखते है. अगर वोटर लिस्ट में नाम है तो हम लोग उन्हें मतदाता की हैसियत से देखते है. बृजेश सिंह पर कई मुकदमें होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुकदमे तो बहुत से लोगों पर चल रहे हैं. जब अदालत का फैसला आएगा, आरोप सिद्ध होगा तब न कुछ कहा जा सकता है?