
पुलिस ने बताया कि तीन बदमाश बैंक के अंदर घुसे, जबकि उनके साथी बाहर खड़े रहे। अंदर पहुंचे बदमाशों ने कट्टे तानकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराया और फिर बैंक में रखे जेवरात और नकदी लूटकर भाग निकले। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सनसनीखेज बैंक डकैती की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक निजी बैंक की शाखा में हेलमेट पहने पांच से छह बदमाशों ने हथियारों के बल पर धावा बोलते हुए चंद मिनटों में करोड़ों रुपये मूल्य का सोना और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
कट्टे की नोंक पर बैंक में दहशत
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब नौ बजे इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में हुई। डीएसपी मुख्यालय भगत सिंह गौठरिया के अनुसार, तीन बदमाश बैंक के अंदर घुसे, जबकि उनके साथी बाहर खड़े रहे। अंदर पहुंचे बदमाशों ने कट्टे तानकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराया और फिर बैंक में रखे जेवरात और नकदी लूटकर भाग निकले।
करोड़ों की लूट, सीमाएं सील
सूत्रों के मुताबिक, बदमाश 10 किलो सोना और करीब छह लाख रुपये नकदी लेकर फरार हुए हैं। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र व जिले की सीमाओं की नाकाबंदी कर दी गई। एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघानिया ने बताया कि घटना बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है और बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
विशेष टीम की तलाश शुरू
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। बैंक कर्मचारियों द्वारा लूटे गए सोने और नकदी का सटीक आंकलन किया जा रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्तब्ध हैं।