
दो आदेशों पर त्वरित अमल न करना छिंदवाड़ा जिले के देहात थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर फिलहाल कोई नियुक्त नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने टीआई गोविंद सिंह राजपूत को लाइन भेज दिया है। उनका कहना है कि पिछले दिनों विश्व आदिवासी दिवस पर शहर में आयोजन के दौरान पूरे शहर में जमकर हथियार लहराए गए और डीजे भी बिना अनुमति के बजाए जा रहे थे। इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन टीआई ने अमल नहीं किया। इसी तरह यूरिया मामले में भी मौके पर भीड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, परंतु टीआई ने न तो तत्काल मामला दर्ज किया और न ही लोगों को हटाया। इसके साथ ही अन्य मामलों की शिकायतें भी मिल रही थीं, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया।
तीन डीजे संचालक, सोनू मागो पर भी केस दर्ज
जिस लापरवाही का हवाला देकर पुलिस अधीक्षक ने देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत को हटाया है, उन्हीं मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, विश्व आदिवासी दिवस पर बिना अनुमति डीजे बजाने पर तीन डीजे संचालकों पर मामला दर्ज किया गया। वहीं, यूरिया मामले में परासिया रोड पर प्रदर्शन करने को लेकर देहात थाने में नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो, गगन चौधरी सहित 50–60 लोगों के खिलाफ धारा 285, 126(2), 189(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।