![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-73.jpg)
समराला के गांव मुश्काबाद में लगने वाली बायोगैस फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए ग्रामीण पिछले एक साल से धरने पर बैठे हैं। आज सुबह-सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल पूरी तरह तैयार होकर फैक्ट्री के बाहर धरना स्थल पर पहुंचा और जबरदस्ती धरना समाप्त कराने का प्रयास किया।
इस बीच, धरने पर बैठे ग्रामीणों, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, ने धरना स्थल से हटने से इनकार कर दिया है। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने प्रदर्शन स्थल को घेर लिया। इस बीच, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उनके कई नेताओं को हिरासत में भी ले लिया है। दूसरी ओर, इस अवसर पर उपस्थित डी. एस.पी. समराला तरलोचन सिंह ने फिलहाल कोई भी जानकारी देने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तथा प्रदर्शन को हटाने के लिए कई थानों से फोर्स यहां बुलाई गई है। सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई ये कार्रवाई 4 घंटे बाद भी जारी है और ग्रामीणों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजविंदर कौर और बी. डी.ओ.पी. रूपिंदर कौर समेत कुछ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
ग्रामीणों ने किसी भी कीमत पर फैक्ट्री के सामने धरना देने से इंकार करते हुए अपनी गिरफ्तारियां देने की घोषणा की तथा कहा कि उनके समर्थन में आसपास के 8-10 गांवों के लोग भी यहां पहुंच रहे हैं तथा धक्केशाही का डटकर मुकाबला किया जाएगा। ग्रामीणों ने अपने 6-7 नेताओं को गिरफ्तार कर थाने ले जाने की पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए यह भी घोषणा की कि शाम तक पूरा गांव गिरफ्तारी देने थाने पहुंच जाएगा।