चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई ICC की वनडे टीम, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में एक भी भारतीय प्लेयर को मौका नहीं दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से किया जाना है। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 7 टीमों ने अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। इसी बीच आईसीसी ने साल 2024 के लिए  अपनी वनडे टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान कर दिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस टीम में एक भी खिलाड़ी टीम इंडिया का नहीं है। आईसीसी ने पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।

क्यों नहीं मिला भारतीय खिलाड़ियों को मौका

टीम इंडिया के एक भी खिलाड़ी को इस बार आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में मौका इसलिए भी नहीं मिला है क्योंकि भारतीय टीम ने साल 2024 में सिर्फ तीन वनडे मुकाबले खेले हैं। जहां भारतीय टीम ने एक भी वनडे मैच नहीं जीता था। इसके अलावा इस लिस्ट में अफगानिस्तान और श्रीलंका के ज्यादातर खिलाड़ी इसलिए भी मौजूद हैं क्योंकि उन्होंने साल 2024 काफी वनडे मैच खेले हैं। श्रीलंका के चरित असलंका इस टीम के कप्तान बनाए हैं।

ICC की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

सैम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्लाह उमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अल्लाह गजनफर

Related Articles

Back to top button