चित्तौड़गढ़ : झांझरिया तालाब बनेगा पर्यटन स्थल

शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित झांझरिया तालाब के दिन फिरेंगे। स्वायत शासन विभाग ने तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को तालाब का अवलोकन किया है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की है। इस दौरान नगर परिषद के आला अधिकारी और नगर निकाय के जनप्रतिनिधि साथ थे।

तालाब के निरीक्षण के बाद विधायक आक्या ने कहा कि चित्तौड़गढ़ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता व सौंदर्यता न केवल व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण है वरन यह एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विधायक ने कहा कि पूर्व की भारतीय जनता पार्टी सरकार के दौरान भी झांझरिया तालाब के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। वर्तमान में पुनः इसके सौंदर्यकरण का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया।

इसके तहत राजस्थान की भजनलाल सरकार के स्वायत शासन विभाग ने 3 करोड़ 63 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। इस स्वीकृति के तहत झांझरिया तालाब में गार्डन, दो पोण्ड, फव्वारे, पाथ वे, फिल्टर प्लांट का निर्माण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में झांझरिया तालाब शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात होगी। इस कार्य के लिए टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, शैलेन्द्र झंवर, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र मीणा, सहायक अभियंता नरेन्द्र सिंह, राजन माली, बहादुर बैरवा, पिंटु मीणा, रामबक्ष कीर, शंकरलाल कीर, गणेश भोई आदि साथ थे।

Related Articles

Back to top button