
चाइनीज महिला को हिरासत में लेकर पुलिस की टीम पूछताछ करने का प्रयास कर रही है। पुलिस को उसकी चाइनीज भाषा समझने में दिक्कत आ रही है। इसलिए अभी पता नहीं चल पा रहा है कि वह किस मंशा से महाराजगंज में आई है।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक चाइनीज महिला को गिरफ्तार किया गया है। भारत नेपाल सीमा के पगडंडी मार्ग से घुसपैठ के दौरान विदेशी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। युवती के पास बरामद दस्तावेजों से चाइनीज नागरिक होने की संभावना जताई जा रही है।
वाराणसी से बुलाई गई चाइनीज ट्रांसलेट की टीम
पूछताछ में भाषा को समझने में पुलिस को परेशानी हो रही है। सोनौली आव्रजन विभाग के पास चाइनीज ट्रांसलेटर उपलब्ध नहीं है। चाइनीज ट्रांसलेटर की टीम वाराणसी से बुलाई जा रही है। गहन जांच के बाद ही भारत में घुसपैठ करने की मंशा स्पष्ट हो पाएगी।
चीनी भाषा में लिखे डॉक्यूमेंट बरामद
महराजगंज के नौतनवां थाने के बैरिया बाजार से पुलिस ने विदेशी युवती को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चीन से जुड़े डॉक्यूमेंट मिले हैं। इन सभी डॉक्यूमेंट में चीनी भाषा लिखी हुई है। पुलिस चीनी महिला से पूछताछ करने का प्रयास कर रही है।



