
आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने सीएम हेमंत पर निशाना साधा। सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की हार घाटशिला विधानसभा चुनाव में तय है। महतो ने कहा कि हताशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को ‘बैल’ कहकर अपने कार्यकर्ताओं का अपमान कर रहे हैं।
“मुख्यमंत्री हेमंत द्वारा बाबूलाल सोरेन को ‘बैल’ कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण”
महतो ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ‘बैल’ कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल किया कि झामुमो अपने कार्यकर्ताओं को ‘बैल’ मानता है क्या? महतो ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि जिस धरती ने अपने सांसद को खोया, उसी धरती पर शासन कर रही पार्टी झामुमो ने उनके बलिदान की चर्चा तक नहीं की। न तो किसी सभा में शहीद सुनील महतो का नाम लिया गया, न ही उनके शहादत स्थल पर कोई श्रद्धांजलि दी गई। महतो ने कहा कि जिस पार्टी ने अपने ही शहीद सांसद के प्रति कर्तव्य नहीं निभाया, वह झारखंडी अस्मिता की बात करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने अपने कार्यकाल में शहीदों के सम्मान, युवाओं के रोजगार, शिक्षा और पारदर्शिता पर पूर्णत: असफलता दिखाई है।
“घाटशिला के मतदाता बदलाव का प्रतीक बनें”
महतो ने घाटशिला की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह शहादत और संघर्ष की धरती है। यहां का हर परिवार झारखंड आंदोलन की भावना से जुड़ा है। अब समय आ गया है कि घाटशिला के मतदाता बदलाव का प्रतीक बनें और एनडीए समर्थित प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाकर झारखंड में नई सोच और नये नेतृत्व को आगे लाएं।



