
टीवी के सबसे विवादित शोज में से एक बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। कल सलमान खान का रियलिटी शो शुरू हो जाएगा। हमेशा की तरह शो की थीम भी अलग है और घर भी।
चलिए आपको बताते हैं कि इस बार बिग बॉस का घर कैसा होगा, इसकी थीम कैसी होगी और कौन-कौन शो में एंट्री लेने वाला है।
क्या होगा बिग बॉस का थीम?
बिग बॉस में हमेशा से ही यह खासियत रही है कि हर सीजन एक नए थीम के साथ आता है। पिछले सीजन यानी बिग बॉस 18 में ‘टाइम का तांडव’ थीम रखा गया था। अब बिग बॉस 19 में भी नया थीम है। इस बार बिग बॉस का नया सीजन ‘डेमोक्रेसी’ पर आधारित होगा। यानी कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का फैसला जनता के हाथ में होगा और पूरा खेल बहुमत का होगा। सत्ता में रहने के लिए अब कंटेस्टेंट्स को ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने पड़ेंगे और रणनीति भी बनानी पड़ेगी, जो शायद टीवी सेलेब्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो।
बिग बॉस के घर की इनसाइड झलकियां
जैसा कि हमने बताया कि इस बार का थीम डेमोक्रेसी है, इसलिए घर को भी इसी हिसाब से डिजाइन किया गया है। सलमान खान होस्टेड बिग बॉस के घर में एक एसेंबली है, जहां कंटेस्टेंट्स से जुड़े फैसले सुनाए जाएंगे। गार्डन से लेकर लिविंग रूम, किचन और बेडरूम तक सब कुछ ब्राउन मल्टीकलर थीम पर डिजाइन किया गया। यूं तो इस बार का घर काफी सुंदर है, लेकिन चैन की नींद के लिए कंटेस्टेंट्स को हर च्वॉइस के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी। पावर का अड्डा किचन होने वाला है।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
यूं तो बिग बॉस 19 में आने वाले कंटेस्टेंट्स लिस्ट में कई नाम सामने आ रहे हैं। मगर मेकर्स धीरे-धीरे कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की झलक दिखा रहे हैं। अब तक कौन कन्फर्म हुआ है, देखें लिस्ट…
आवेज दरबार
नगमा
गौरव खन्ना
अमाल मलिक
धीरज धूपर
अशनूर कौर
वाहबिज दोराबजी
शहबाज बडेजा या मृदुल तिवारी (जनता के वोट के आधार पर)
शफक नाज