गोरखपुर न्यूजः सीएम योगी ने मानसरोवर मंदिर में की भगवान शिव की आराधना, प्रदेशवासियों के खुशहाली की प्रार्थना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की प्राचीन मानसरोवर मंदिर रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान सांसद रविकिशन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. पावन सावन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि, सावन शिवरात्रि (बुधवार) को गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. 

प्राचीन मानसरोवर मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प, दुर्वा, अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने कर बाद जल, गोदुग्ध और गन्ने के रस से रुद्राभिषेक किया. साथ ही सभी की सुख-समृद्धि की कामना की. 

गोरखनाथ मंदिर के विद्वत पुरोहितगण ने कराई पूजा
गोरखनाथ मंदिर के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक कराया. रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती कर अनुष्ठान को पूर्ण किया. उन्होंने देवाधिदेव महादेव से प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. 

मुख्यमंत्री के साथ सांसद रविकिशन भी रहे मौजूद
इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे.सभी ने आज सावन की शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव देश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है.

दरअसल, आज सावन मास की शिवरात्री है, आज सभी कांवड़िया भगवान का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं. हिंदू धर्म में कांवड़ यात्रा को विशेष महत्व दिया गया है. हालांकि सावन पूरा महीना ही भगवान शिव की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है.

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पहुंचकर भगवान काशी विश्वनाथ की पूजा-आराधना की थी. योगी आदित्यनाथ ने समय-समय पर काशी विश्वनाथ मंदिर तो कभी आयोध्या के राम मंदिर रामलला के दर्शन के लिए पहुंते रहते हैं. 

Related Articles

Back to top button