गोपालपुरा बायपास से गुर्जर की थड़ी तक बनेगी एलिवेटेड रोड, सीएम आज करेंगे शिलान्यास

जयपुर: राजधानी जयपुर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक गोपालपुरा रोड से अब गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड बनने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 320 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले कार्यों की आधार शिला रखेंगे। इनमें गोपाल पुरा एलिवेटेड रोड प्रमुख है। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे सांगानेर स्टेडियम और वंदे मातरम रोड स्थित खरबास सर्किल पर होगा। गोपालपुरा से गुर्जर की थड़ी एलिवेटेड सड़क की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। यह सड़क जयपुर को मानसरोवर, अजमेर रोड और सोढ़ाला के लिए तीन तरफ से जोड़ती है। हर रोज यहां घंटों जाम लगता है। यहां एक दर्जन से ज्यादा कोचिंग संस्थान है जिससे हजारों की तादाद में बच्चे सड़कों पर निकलते हैं। हैवी ट्रैफिक जाम से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इसके अलावा क्षेत्र में जलभराव और सीवरेज जैसी बड़ी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा इन प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की गई है।

गोपालपुरा बायपास पर एलिवेटेड रोड का शिलान्यास

218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी 2.16 किमी लंबी एलिवेटेड रोड

यह रोड गोपालपुरा फ्लाईओवर से गुर्जर की थड़ी तक बनेगी

सीधे जाने वाले वाहन चालकों को मिलेगा ट्रैफिक जाम से निजात

हजारों वाहन चालकों को होगा फायदा

112.89 करोड़ रुपये के सीवरेज कार्य का शिलान्यास

पृथ्वीराज नगर दक्षिण से सटे सांगानेर जोन-2 में 61 किमी लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी

15,796 घरों को सीवर कनेक्शन मिलेगा

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट: स्वर्ण विहार STP

30 कॉलोनियों को होगा लाभ, जिनमें विनायक विहार, दादूदयाल नगर, शक्ति विहार, बालाजी विहार, शिवशंकर कॉलोनी समेत अन्य शामिल

30 करोड़ की लागत से सीवरेज लाइन का विस्तार

सांगानेर रेलवे स्टेशन पूर्व, वाटिका रोड, वार्ड 91, 92, 94, 97-99 और श्रीराम की नांगल क्षेत्र में

10 किमी लंबी सीवरेज लाइन

जोनों 2 और 3 में डाली जाएगी आंतरिक सीवरेज लाइन

10,608 घरों को मिलेगा सीवरेज कनेक्शन

लाभान्वित कॉलोनियां: श्रीनगर, सूरज नगर, गणपति नगर, सरिता विहार, पार्श्वनाथ सिटी, मोती नगर आदि

11.72 करोड़ की लागत से 4.30 किमी लंबी सड़क का निर्माण

गोपालपुरा बायपास से पत्रकार कॉलोनी रोड तक बनेगी सड़क

18 से अधिक कॉलोनियों को मिलेगा लाभ

निर्माण कार्य 7 जुलाई 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य

3.39 करोड़ की लागत से 2.60 किमी लंबे नाले का शिलान्यास

अजमेर रोड से 200 फीट सेक्टर रोड होते हुए जयसिंपुरा रोड तक बनेगा नाला

जलभराव से मिलेगी राहत

गनतपुरा, जेडीए कॉलोनी, शिव विहार, गंगा विहार के लोग होंगे लाभान्वित

कार्य पूरा होगा 16 जनवरी 2026 तक

मद्रामपुरा कच्ची बस्ती में सड़क निर्माण

1.22 करोड़ की लागत से मुख्य और आंतरिक सड़क का होगा निर्माण

इस्कॉन रोड पर मीडियन रेलिंग और दोनों ओर टाइल्स लगाने का कार्य भी शामिल

इसकी लागत 2.84 करोड़ रुपये।

Related Articles

Back to top button