
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रशासन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। दरअसल गृह मंत्रालय ने 66 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। ऐसे में संजीव कुमार यादव को जम्मू कश्मीर से दिल्ली वापस बुला लिया गया है। गृह मंत्रालय ने 66 IAS और IPS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है। इसे लेकर गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक डीसीपी नई दिल्ली देवेश माहला और डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है। वहीं संजीव कुमार यादव को जम्मू कश्मीर से वापस दिल्ली भेजा गया है।