
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की विचाराघारा पर चलती है. हमलोग विकास की राजनीति करते हैं, कुर्सी की नहीं. महाराष्ट्र में लोकल बॉडी चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार (06 अगस्त) को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे और सीएम के बीच कोई मतभेद नहीं है.
दोनों नेताओं में बीएमसी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि महायुति में शामिल पार्टियां साथ मिलकर लोकल बॉडी का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने इस चुनाव में जीत का भी भरोसा जताया. एकनाथ शिंदे ने लोकल बॉडी चुनाव में गठबंधन और सीएम देवेन्द्र फडणवीस के साथ रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”महाराष्ट्र में लोकल बॉडी का चुनाव महायुति एक साथ मिलकर लड़ेगी. लोकल बॉडी का चुनाव हमलोग जीतेगें. हमारी शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की विचाराघारा पर चलती है.”
हमलोग विकास की राजनीति करते हैं, कुर्सी की नहीं- शिंदे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख शिंदे ने बताया, ”आज की मींटिग में आगामी चुनाव में गठबंधन पर भी चर्चा हुई. हमारे और सीएम के बीच कोई मतभेद नहीं है. हमलोग विकास की राजनीति करते हैं, कुर्सी की नहीं.”
अमित शाह से मुलाकात पर क्या बोले शिंदे?
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पर कहा, “सदन चल रहा है तो मैं यहां आता रहता हूं, हमारे सांसदों की भी मुलाकात गृह मंत्री से हुई है. हमारे सांसदों के उनके चुनाव क्षेत्र के कुछ मुद्दे थे उस पर चर्चा हुई. कल NDA की बैठक में पीएम मोदी ने गृह मंत्री के बारे में अच्छा कहा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के रूप में सबसे ज्यादा दिन काम करने वाले अमित शाह हैं और उन्हें और आगे भी काम करना है तो हमने उनका सम्मान किया.”
राज-उद्धव ठाकरे के साथ आने पर शिंदे ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की अटकलों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”सबको चुनाव में लड़ने और गठबंधन करने का अधिकार है. हमारी महायुति चुनाव में जीतेगी. आप ही लोग सवाल बनाते हैं, आप ही जवाब देते हैं. कोई मनमुटाव नहीं है. हमारा एजेंडा महाराष्ट्र का विकास है.”