गुजरात की विसावदर सीट पर AAP ने घोषित किया प्रत्याशी, उपचुनाव में गोपाल इटालिया को दिया मौका

गुजरात की विसावदर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में आगामी विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए गोपाल इटालिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। गोपाल इटालिया पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, खासकर गुजरात में ये आम आदमी पार्टी के लिए एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं। 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से गोपाल इटालिया भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर मुखर रहे हैं। गोपाल इटालिया पार्टी के संयुक्त महासचिव हैं। इससे पहले वह गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक भी रह चुके हैं।

भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट

दरअसल, गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट लंबे समय तक बीजेपी का गढ़ रही है। यह गुजरात के जूनागढ़ जिले की विधानसभा सीटों में से एक है। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी। आप से भूपेंद्र भयानी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आप आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि लोगों की सेवा करने के लिए ‘आप’ सही मंच नहीं था। वहीं आप से इस्तीफा देने के बाद उन्होंन भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। भूपेंद्र भयानी विधानसभा चुनाव में चुने गए आम आदमी पार्टी (आप) के पांच विधायकों में से एक थे। 

आप ने इटालिया पर जताया भरोसा

वहीं भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली है। वहीं अब इस सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया पर भरोसा जताया है और उन्होंने टिकट दिया है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या गोपाल इटालिया इस सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत दिला पाते हैं या नहीं। 

Related Articles

Back to top button