‘गुंडे और माफिया प्रदेश में तांडव मचाते थे’, कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर विपक्ष पर बरसे CM योगी

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा बीजेपी सरकार ने जो कहा सो करके दिखाया जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करके हमेशा के लिए आतंकवाद की नकेल आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए जो कार्य किया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि और तृतीय हिन्दू गौरव दिवस के अवसर पर अलीगढ़ पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम कल्याण सिंह की स्मृतियों को नमन किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जो लोग आज पीडीए के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. यह वही लोग हैं जब इनकी सरकार हुआ करती थी. दंगे होते थे, गुंडे और माफिया प्रदेश में तांडव मचाते थे और हर पर्व और त्यौहार के पहले उन पर्व और त्योहारों पर कोई ग्रहण सा लग जाता था दंगों का. यह वही लोग हैं जब उस समय पार्टी बन के इस हिंदू समाज को कोई पर्व और त्यौहार नहीं मनाने देना चाहते थे. ये वही लोग हैं जो कावड़ यात्रा में रोक लगाते थे. विजय दशमी में दुर्गा पूजा के अनुष्ठान को नहीं होने देते थे.

होली और दीपावली के कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा करते थे- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि होली और दीपावली के कार्यक्रमों में तमाम प्रकार से व्यवधान पैदा करने का कार्य करते थे. उस समय इनके द्वारा जो तुष्टीरण की नीति थी आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तुष्टरण नहीं सबका साथ और सबके विकास के साथ संतुष्टिरण की नीति है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अगर गुलामी के अंशों को समाप्त करना है, विरासत पर गौरव की अनुभूति करना है तो अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण उसकी एक अनु एक अनुपम छाप के रूप में एक अनुपम मिसाल के रूप में हम सबके सामने है. हम सब अयोध्या की इस विरासत पर गौरव की अनुभूति करते हैं.

जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करके दिखाया- सीएम योगी

उन्होंने कहा एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के द्वारा अपनी विरासत का आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है. तो जो कहा सो करके दिखाया जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करके हमेशा के लिए आतंकवाद की नकेल आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए जो कार्य किया गया यह भी स्वतंत्र भारत और 140 करोड़ का भारत आज उसका प्रत्यक्षदर्शी है.

Related Articles

Back to top button