खुद पर हुए हमले के बाद CM रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया, ‘सदमे में थी लेकिन अब…’

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ये हमला सिर्फ उनके ऊपर नहीं बल्कि जनता की सेवा के संकल्प पर हमला है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बुधवार (20 अगस्त) की सुबह जन सुनवाई के दौरान खुद पर हुए हमले पर पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि स्वभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों. मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी.

जनता की सेवा के संकल्प को कभी नहीं तोड़ सकते- सीएम

सीएम ने आगे कहा, “ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते. अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी. जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा. आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है. आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.”

हत्या की कोशिश का केस दर्ज

सीएम पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई है जो गुजरात का रहने वाला है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक, सीएम पर हमला बुधवार की सुबह करीब सवा आठ बजे हुआ.

सीसीटीवी फुजेट में रेकी करता दिखा आरोपी

एक सीसीटीवी फुजेट भी सामने आया है जिसमें आरोपी मुख्यमंत्री आवास की ओर जाते हुए दिख रहा है. वीडियो में आरोपी रेकी करते, मुख्यमंत्री आवास का वीडियो बनाते और बाद में हमला करने की कोशिश करते हुए दिख रहा है.

आरोपी की मां ने क्या कहा?

इस बीच, आरोपी की मां भानुबेन सकारिया ने दावा किया कि उनका बेटा किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है और आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गया था. मां का दावा है कि बेटे को कुत्तों से बेहद प्यारा है. आरोपी की मां ने कहा, ‘‘वह पशु प्रेमी है. उसे कुत्तों, गायों और पक्षियों से बहुत प्यार है. इसीलिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के सभी आवारा कुत्तों को पकड़ने के आदेश के बाद वह परेशान था.’’ 

Related Articles

Back to top button