‘…खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं’, राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने क्यों कही ये बात?

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसा लगता है राजस्थान के किसानों को बीजेपी सरकार ने केंद्र सरकार की ही भांति अपने हाल पर ही छोड़ दिया है.

 राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसलों की खरीद को लेकर मंगलवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में किसानों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

अशोक गहलोत ने सरसों की उपज बाजार में आ चुकी है, लेकिन अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू तक नहीं हुई है. गेहूं की अभी कटाई भी नहीं हुई, लेकिन गेहूं की एमएसपी पर खरीद का पंजीयन शुरू कर दिया गया है.

मूंगफली की खरीद में भी आई थीं भ्रष्टाचार की शिकायतें- अशोक गहलोत

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बीजेपी ने गेहूं की एमएसपी 2700 रुपये करने की बात अपने घोषणा पत्र में की थी जो अभी तक पूरी नहीं की है. पहले मूंगफली की सरकारी खरीद में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें आई थीं.’’

गहलोत ने कहा, ‘‘यह सरकार किसानों को न बिजली दे पा रही है, न पानी और न ही उपज का सही दाम. ऐसा लगता है राजस्थान के किसानों को बीजेपी सरकार ने केंद्र सरकार की ही भांति अपने हाल पर ही छोड़ दिया है. राजस्थान के किसान अपने को उपेक्षित एवं ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button