क्या है फाइव आईज, सदस्य ना होने पर भी दिल्ली में खुफिया एजेंसियों की बैठक क्यों, भारत होगा शामिल?

PM नरेंद्र मोदी आज रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में कई देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे. अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड, ब्रिटेन के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जोनाथन पॉवेल और न्यूजीलैंड के खुफिया प्रमुख एंड्रयू हैम्पटन रविवार को नई दिल्ली में विभिन्न देशों के खुफिया प्रमुखों के साथ बैठक में शामिल हुए. इस दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ प्रमुख रवि सिन्हा और इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन डेका उनकी मेजबानी कर रहे थे.

दिलचस्प बात यह है कि भारत फाइव आईज समूह का सदस्य नहीं है, फिर भी इस बैठक में इसके कुछ सदस्य देशों के प्रमुख मौजूद थे, जो वैश्विक राजनीति में भारत की बढ़ती अहमियत को दिखाता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी गबार्ड और जोनाथन पॉवेल सोमवार से शुरू होने वाले रायसीना डायलॉग में भी हिस्सा लेंगे.

Related Articles

Back to top button