
सोने की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के आखिर तक सोने का भाव 1,35,000 रुपये और 2026 में 1,53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. साल 2025 में सोने की कीमतों में गजब का उछाल देखने को मिला है. अक्षय तृतीया से पहले ही सोना 1 लाख रुपये के लेवल तक पहुंच चुका है. आने वाले सालों में भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. जेपी मॉर्गन बैंक का अनुमान है कि साल 2026 तक सोना 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. वहीं, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, यार्डेनी रिसर्च के प्रेसिडेंट एड यार्डेनी का मानना है कि 4,000 डॉलर प्रति औंस तक तो सोना साल 2025 तक ही पहुंच जाएगा. 2026 में सोना 5,000 डॉलर प्रति औंस के भी पार जा सकता है.
चांदी को लेकर लगाया गया अनुमान
चांदी को लेकर जेपी मॉर्गन ने अनुमान लगाया है कि 2025 की दूसरी छमाही में चांदी की कीमतों में सुधार देखने को मिलेगा, जो संभावित रूप से साल के अंत तक 39 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है.