
इस जेट ने बुधवार यानी 9 अप्रैल को अमेरिका के मियामी शहर से स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 2:15 बजे (भारतीय समय अनुसार दोपहर 11:45 बजे) उड़ान भरी थी. इसके बाद यह विमान सीधा रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचता है, जहां इसकी लैंडिंग रात 7 बजे (भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे) होती है.
हमले के आरोपी तहावुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाते वक्त गल्फस्ट्रीम G550 जेट के जरिए मियामी से रोमानिया होते हुए 11 घंटे के ठहराव के बाद भारत लाया गया. 26/11 मुंबई आतंकी हमले के एक अहम आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है, लेकिन ये सिर्फ एक आम प्रत्यर्पण नहीं था बल्कि बेहद गोपनीयता और सटीक योजना से की गई एक लंबी और दिलचस्प हवाई यात्रा थी. मियामी से दिल्ली तक के इस सफर में एक महंगे बिजनेस जेट का इस्तेमाल किया गया, जिसमें रोमानिया में 11 घंटे की सीक्रेट स्टॉपओवर भी शामिल था.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक तहव्वुर राणा को लाने के लिए जिस विमान का इस्तेमाल हुआ, वो था गल्फस्ट्रीम G550. यह एक मंहगा, सुपर मिड-साइज बिजनेस जेट है, जिसे आमतौर पर बड़े उद्योगपति और VVIP इस्तेमाल करते हैं. यह विमान वियना (ऑस्ट्रिया) की एक चार्टर कंपनी से किराए पर लिया गया था.
11 घंटे का ‘गोपनीय’ ठहराव
बुखारेस्ट में इस विमान को लगभग 11 घंटे तक रोका गया. हालांकि इस रुकावट के पीछे सुरक्षा कारण या क्रू चेंज जैसी जरूरतें हो सकती हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि विमान को रोकने के पीछे का कारण क्या था. गुरुवार यानी 10 अप्रैल की सुबह 6:15 बजे (भारतीय समय अनुसार 8:45 बजे), विमान ने बुखारेस्ट से अंतिम उड़ान भरी और नई दिल्ली पहुंचा.
राणा को भारत लाने वाला विमान बेहद खास
यूएस की सेना इस विमान यानी गल्फस्ट्रीम G550 डिजाइन को C-37B और EA-37B कम्पास कॉल के रूप में इस्तेमाल करती है. यह 12,500 किलोमीटर तक की लंबी दूरी का विमान है. इसके साथ ही इसमें सुरक्षा की कईं सुविधाओं लैस है, जैसे कि एक एन्हांस्ड विजन सिस्टम (EVS) और ऑटो थ्रोटल, जो सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करते हैं.
इसे साल 2013 में बनाया गया था. गल्फस्ट्रीम G550 के केबिन में, 9 दीवान सीटें और 6 बेड के साथ 19 लोग बैठ सकते हैं. इस जेट में वायरलेस इंटरनेट, सैटेलाइट फोन, और एडवांस एंटरटेनमेंट सिस्टम की सुविधा भी है.